भागलपुर के साथ-साथ पूरे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. खास कर भागलपुर से रेल की यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद खास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भागलपुर से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का प्रयास किया जा रहा है.इस क्रम में भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन रविवार को भागलपुर जंक्शन पहुंचे और इस दिशा में बड़ा बयान दिया,कहा- भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस चले इसके लिए इसी सप्ताह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे. मालूम हो कि बिहार को पहले ही कुल तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जा चुकी है.
बिहार के इन रुटों से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
-पटना को पश्चिम बंगाल से एक वंदे भारत ट्रेन के जरिए जोड़ा गया है. इसके लिए पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गयी.
-पटना से रांची के बीच भी एक वंदे भारत चलेगी.
-बनारस से हावड़ा के बीच एक वंदे भारत का परिचालन होगा जो बिहार के गया से होकर जाएगी.
बता दें केंद्रीय बजट में इस बार बिहार में नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया है. भागलपुर जंक्शन पहुंचकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- स्पीड चाली ट्रेन के लिए इस रेलखंड की पटरिया दुरुस्त हैं. कहा कि जल्द ही पूर्व रेलवे के जीएम और डीआरएम के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.