नरेश पपनेजा बने श्री शिव बारात आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर रांची (मुख्य द्वार) ने नरेश पपनेजा को मीडिया का प्रभार सौंपा. समिति के अध्यक्ष गुलशन मिढा,महा सचिव जीतू अरोड़ा,कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मक्कड़ तथा मुख्य आयोजक राजू काठपाल ने आज सुबह उनके आवास पर जाकर उन्हें समिति का मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने के बारे बताया और निमंत्रण पत्र सौंपा.मौके पर गुलशन मिढा तथा जीतू अरोड़ा ने उन्हें माता की चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं राजू काठपाल ने निमंत्रण पत्र सौंपा.
नरेश पपनेजा को मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर नंद किशोर चंदेल, ललित नारायण ओझा और संजय पांडे ने हर्ष व्यक्त किया. भाजपा नेता हरविंदर सिंह बेदी, नंद किशोर अरोड़ा, दीपक बजाज, वरुण गेरा, गीतांशु काठपाल, पीयूष तलेजा एवं साहिल सरदाना समेत अन्य ने उन्हें मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी