नशा के दो कारोबारी गिरफ्तार, 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

Crime States

Eksandeshlive Desk
गोड्डा : अनुमंडल पुलिस उप अधीक्षक जे पी एन चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि गोड्डा पुलिस ने बीच बाजार में चल रहे नशेडियों के एक अड्डे पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर के दो कारोबारियों को धर दबोचा और उनसे कुल 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया।
श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार और उनके दिशा निर्देश पर एक छापेमारी दस्ता का गठन किया गया जिसमें डीएसपी प्रशिक्षु कुमार गौरव, पुलिस निरीक्षक सह गोड्डा नगर थाना प्रभारी दिनेश मोहली, पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग मधुसूदन मोदक, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्तोफा, अशोक कुमार दुबे पुअ नी नगर थाना गोड्डा के साथ कुछ सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया और रात्रि के 9 बजे मुख्य बाजार पिरपैती रोड पर शालीमार होटल के सामने एक ज्वेलरी दुकान की छत पर छापेमारी की गई। छापमोरी में दो व्यक्ति गिरफ्तार किये गये। एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों से कुल 8.14 ग्राम ब्राउन शुगर और एक डिजिटल तराजू मशीन भी बरामद की गईं।
गिरफ्तार व्यक्तियों में सदा नन्द पंडित और रहमत जाफरी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और एक फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।