नशा के कारोबार को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा: विमलेश कुमार त्रिपाठी 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

राजमहल/साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक उजले रंग की कार में ब्राउन शुगर का तस्करी करते हुए राधानगर थाना क्षेत्र के साल्टी पोकर के समीप वाहन जांच चलाकर  शनिवार को ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला के अब्दुल रज्जाक तथा सरायकेला जिला के इम्तियाज खान के रूप में की गई है। पुलिस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले की पुरी जानकारी देते हुए राजमहल एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी की बड़हरवा-राजमहल मुख्य मार्ग से एक उजले रंग की कार में कुछ व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर राजमहल की तरफ जाने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल, पुलिस निरीक्षक, राजमहल प्रभाग एवं थाना प्रभारी, राधानगर थाना व सशस्त्र बल को छापेमारी दल में शामिल किया गया। वही छापामारी दल के द्वारा राधानगर थाना अन्तर्गत साल्टी पोखर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी कुछ देर के बाद बड़हरवा की तरफ से एक उजले रंग की कार आती हुई दिखाई दी। अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के द्वारा विधिवत कार की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कार के डिक्की में सीट के नीचे एक चैम्बर के नीचे में छिपा एक पैकेट रखा हुआ पाया गया। जिसको खोल कर देखने पर ब्राउन सूगर जैसा पदार्थ प्रतीत हुआ। उक्त पदार्थ के संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन पर सवार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि ये ब्राउन सूगर है, जिसे बेचने के लिए राजमहल ले जाया जा रहा था। पैकेट का वजन करने पर उसका वजन करीब 930 ग्राम पाया गया। इस दौरान दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इस कार्य में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया। पकड़े गए एक आरोपी सरायकेला खरसावां के इम्तियाज खान व दूसरा राजमहल थाना अंतर्गत मुर्गी टोला के अब्दुल रज्जाक है। एसडीपीओ ने बताया की प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा। इस संबंध में राधानगर थाना काण्ड संख्या 172/24 धारा 18/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अन्य बिंदुओं पर  अनुसंधान कर रही है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ में अभियान आगे भी जारी रहेगा।नशा के कारोबार को जड़ से मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में  नशें का कारोबार को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा। नशा का कारोबार को जड़ से समाप्त किया जाएगा।