नशा के कारोबार करते तीन गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

ब्राउन शुगर को बिहार के सासाराम से भाभी से लाते थे खरीद कर

Kamesh Thakur

रांची: गोंदा थाना की पुलिस ने नशा के कारोबार वाले के विरूद्व बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जैप का सिपाही तमीज रजा, राजा साह और सुजीत कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर 1.98 लाख सहित अन्य सामान बरामद किया गया। गोंदा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि धावन नगर चौक के पास नशीले पदार्थ की कारोबार किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर सदर डीएसपी संजीव कुमार बसेरा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने धवन नगर के पास नाकेबंदी की। इसी दौरान एक स्कूटी से दो युवकों को आते देखकर रोकने की इशारा किया। तो पुलिस के जवान को देखकर स्कूटी सवार दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों से खदेड़कर पकड़ा। पकडें गये युवकों में रमीज रजा और राजा साहा की तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर बरामद हुआ। राजा साहा ने बताया कि धावन नगर के रहने वाला सुजीत कुमार से ब्राउन शुगर को खरीदा कर आप-पास के इलाके में बेचते था। इसके पास पुलिस ने छापामारी कर सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
कोतवाली डीएसपी एवं सदर डीएसपी ने संयुक्त रूप से गुरूवार को प्रेसवार्ता
करते हुए बताया कि रांची में नशा के कारोबार करने वाले के विरूद्व रांची पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

Spread the love