Eksandeshlive Desk
खूंटी : कल्याण विभाग झारखंड सरकार और प्रेझा फ़ाउंडेशन के जरिये संचालित कल्याण गुरुकुल चंद्रपुर (तोरपा) में प्रशिक्षित 26 युवाओं को चेन्नई और बैंगलुुरू में नौकरी मिली है। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने सोमवार को गुरुकुल में आयोजित सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि इन सभी छात्रों को ऑफर लेटर सौंपा। गुरुकुल के 13 छात्रों को चेन्नई के सोभा डेवलोपर लिमिटेड में सेंटरिंग कारपेंटर तथा 13 छात्रों को चेन्नई की मुदीन कंपनी में ऑटोमेटिक मशीन ऑपेरटर की नौकरी मिली है। इसके पूर्व विधायक और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर युवकों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूरी दुनियां में हुनर की कद्र है। हुनर कभी बेकार नहीं जाता है।
विधायक ने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए हमेशा सीखने की कोशिश करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि अनुसाशन में रहें तथा नशापान से दूर रहें। नशा से शरीर, समय और हुनर तीनों नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे अच्छा काम करेंगे, तो गुरुकुल के साथ ही तोरपा विधानसभा क्षेत्र का नाम का नाम रौशन होगा। उन्होंने कहा कि आप जैसे युवाओं के हाथों में देश का भविष्य निहित है। आप हमेशा देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से अपना काम करें। प्रधानाचार्य किशोर चंद्र मोहंती ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजति, अल्पसंख्यक और पिछड़ी जाति कल्याण विभाग झारखंड सरकार और प्रेझा फ़ाउंडेशन के जरिये पूरे झारखंड में 28 कल्याण गुरुकुल एवं आठ नर्सिंग कौशल कॉलेज तथ एक आईटीआई कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। झारखंड के दूर-दराज क्षेत्र में रहनेवाले लड़के-लड़कियों को आधुनिक प्रशिक्षण, बेहतर जीवन शैली और सुरक्षित रोज़गार देने के लिए झारखंड सरकार के मार्गदर्शन में काम कर रहा है। मौके पर पत्रकार अनिल मिश्रा, सतीश शर्मा, प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार सहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, मिखाएल भेंगरा, शिवराम भेंगरा, दीपक भेंगरा आदि उपस्थित थे।