नशे के खिलाफ रैली में सिविल सर्जन ने युवाओं को दिलाई शपथ

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम (चईबासा) जिले में चलाए जा रहे निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य सरकार के विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ बुधवार को सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर से किया गया। अभियान का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी और उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने किया। दोनों अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में सहिया कार्यकर्ता और प्रशिक्षु एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

माैैैके पर सिविल सर्जन डॉ मांझी ने कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ-साथ उसके परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण मानसिक और शारीरिक बीमारियां होती हैं, इसलिए इसे जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक जागरूकता की जरूरत है।डॉ मांझी ने उपस्थित युवाओं और स्वास्थ्यकर्मियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई और आह्वान किया कि वे खुद को और दूसरों को नशे से दूर रखें। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बिरेन उरांव ने नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के दिशा-निर्देशों के तहत विशेष जागरूकता सह प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जस्टिन अनूप (एनसीडी), डीपीए हरी शंकर, डीपीसी प्रीति तिर्की सहित कई स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना और समाज के सभी वर्गों में नशामुक्ति की अलख जगाना है।

Spread the love