नशे मे धुत हाइवा चालक ने एक छात्र को कुचला

360° Ek Sandesh Live Road Accident

Reporter अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) घंघरी बाजार स्थित पुल पर तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने एक छात्र कुंदन चौबे को अपने चपेट मे ले लिया। इस हादसे में छात्र के हाथ पर चक्का चढ़ जाने उसकी हालत गंभीर है,स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है। मौके पर जब लोगों ने हाइवा ड्राइवर को नशे में धुत देखा,नशा पान कर हाइवा परिचालन करने के दौरान वह पुरे दांयी ओर चढ़कर दुर्घटना को अंजाम दिया। हाइवा मुकेश सिंह का बताया जा रहा है। प्रखण्ड में आये दिन लगातार हाइवा से इस तरह की घटनाक्रम जारी है। हाइवा पर पत्थर इतना ओवर लोडिंग लोड किया जाता है की कभी भी किसी राहगीर पर गिर सकता है। क्षेत्र मे हाइवा की गति देखकर लोग दुर से रास्ता छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं,आये दिन लगातार हाइवा के कारण लोग हादसे के शिकार होकर काल के गाल मे समा रहे हैं लेकिन इस ओर किसी भी प्रशासनिक तंत्र का ध्यान आकृष्ट नही है क्षेत्रीय लोगों का कहना है की हाइवा परिचालन में सम्मिलित ऑनरों से मोटी रकम वसूली और चढ़ावा मिलता है इसलिए ये बेझिझक कहीं भी कभी भी नो इंट्री में भी घुुस जाते हैं,हालांकि क्षेत्रीय ग्रामीण इससे प्रदुषित वातावरण और दशहत में जीनें को मजबूर हैं।

Spread the love