डीडीसी ने स्कूल की 500 मीटर की परिधि में नशीली पदार्थ बेचने वाले दुकानों को हटाने का दिया निर्देश
Eksandeshlive Desk
पलामू: उप विकास आयुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में बच्चों में नशीली दवाओं का उपयोग और नशीली पदार्थ की अवैध तस्करी की रोकथाम पर कार्य योजना बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि बहुत सारे युवा नशीली पदार्थ का प्रयोग कर रहे हैं। वह अपने साथ अपने परिवार का भी नुकसान कर रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह की एक्टिविटीज को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल के बच्चों में भी नशा करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन हर एक स्कूल में जाकर नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को जागरूक करेगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा प्रहरीकरण का गठन किया गया है जो इसकी निगरानी करेगा। डीडीसी ने स्कूल के 500 मीटर की परिधि के अंदर नशीली पदार्थ बेचने वाले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने ड्रग केमिस्ट एसोसिएशन को भी निदेशित किया कि सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करके निगरानी किया जाए। उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को तम्बाकू नियंत्रण पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद के अलावे सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।