बडकागांव: इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) रांची चैप्टर ने एनटीपीसी माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमएआईटीआई) बड़कागांव के सहयोग से एनटीपीसी आईटीआई के प्रशिक्षुओं के लिए “कैंपस से कॉर्पोरेट- करियर काउंसलिंग” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को कॉर्पोरेट क्षेत्र की आवश्यकताओं और करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना था। इस दौरान विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ.) रमन बलभ ने प्रशिक्षुओं के सवालों के उत्तर दिए और उनके करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में आईएसटीडी रांची चैप्टर के सचिव एवं एनटीपीसी आईटीआई के प्राचार्य इंजीनियर मिथिलेश उपाध्याय ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया और उन्हें अपने कौशल विकास के लिए इस अवसर का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। l गौरतलब है कि एनटीपीसी आईटीआई बड़कागांव वर्ष 2023 से आईएसटीडी, रांची चैप्टर का संस्थागत सदस्य है। इस साझेदारी के तहत प्रशिक्षुओं के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है । कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने करियर के लिए लाभकारी बताया।