नवडीहा टाना स्कूल में फंदे से झूलता 5वी के छात्र का शव पुलिस ने किया बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप, उच्च स्तरीय जांच कि  मांग की

घाघरा/गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा टाना स्कूल में हॉस्टल के एक कमरा से पुलिस ने पंखे में चादर के टुकड़े के सहारे फंदे से झूलता हुआ 5वी क्लास के छात्र द्रविड़ उरांव का शव शनिवार की रात बरामद कर थाना ले आया ।वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु रविवार को दिन के 10:30 बजे गुमला भेज दिया। घटना में रविवार को सुबह थाना में पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया उनके लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है ।इसके साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी परिजनों द्वारा किया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया शनिवार की रात 10:30 बजे नवडीहा टाना स्कूल से वार्डन ने दूरभाष पर बताया गया कि एक छात्र ने हॉस्टल के रूम में फांसी लगा लिया है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच मजिस्टेड और परिजन के उपस्थिति में शव को  पंखे के फंदे से झूलता हुआ को नीचे उतारा और कब्जे में कर थाना ले आई। घटना के बाबत जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उक्त बच्चा अपने घर परिजनों साथ 10 जनवरी को गया था और वह दूसरे दिन वापस आ गया था।वही वह होस्टल के एक रूम में विगत 15 दिनों से अकेले रह रहा था।घटना की रात वह अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ था।वही उक्त द्रविड़ के रूम के बगल में शौचालय है। अन्य रूम में रहने वाले छात्रों के द्वारा जब दरवाजा खुलवाया गया तो वह नहीं खुला इसके बाद दरवाजा को तोड़कर अंदर की ओर गया तो देखा पंखे में फांसी पर द्रविड़ लटका हुआ दिखा। जिसके बाद इसकी सूचना वार्डन को दी इसके बाद वार्डन ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी।वही पुलिस उक्त रूम में ताली लगा दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।इस संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा रात्रि में ही सूचना मिली कि टाना भगत अवासीय विद्यालय में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसके बाद इसकी सूचना बीडियो घाघरा को देते हुए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को फंदे से उतार कर थाना लाया गया साथ ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का जांच रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई वरीय पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार किया जाएगा और इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में विद्यालय की वार्डन रोज किरण मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा समूह में पढ़ाई करने में समस्या हो रही है मैं अकेले रूम में रहकर अच्छे से स्टडी करना चाहता हूं यह कह कर द्रविड़ अकेले रूम में पढ़ाई करता था। द्रविड़ का सारा सामान पुराने कमरे में ही मौजूद है वह सिर्फ स्टडी करने के लिए दूसरे रूम में जाता था। पहले से भी द्रविड़ गुमसुम चुपचाप रहता था कई बार हम लोगों ने उससे पूछा भी कि तुम इतना मायूस क्यों रहते हो पर वह कुछ जवाब नहीं दे रहा था।घटना के बाद परिजनों ने लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं।