नवीन जयसवाल ने हटिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हो कर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

Ranchi : अपर हटिया से हटिया चौक तक आयोजित पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हो कर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया…लोगों से मिले स्नेह,प्यार और आशीर्वाद का हृदय से आभारी हूँ | हटिया विधानसभा के नवीन जयसवाल ने गढ़ाटोली,गिरजाटोली,गनियरटोली,हटिया स्टेशन रोड,मधुकम,कडरू दुर्गा मंडप,पटेल भवन हरमू,स्वर्ण जयंती नगर,न्यू कॉलोनी जगन्नाथपुर सहित अन्य कई जगहों में चुनावी बैठक कर वहां के लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों से अवगत कराया साथ ही आगामी चुनाव के निमित उनका आशीर्वाद मांगा |वहां मौजूद लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि आगामी 13 नवंबर को उनका बहुमूल्य मत कमल फूल छाप को ही मिलेगा | हिनू के बंधुनगर,शुक्ला कॉलोनी एवं साकेत नगर में आयोजित पदयात्रा सह जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हो कर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया|