नवोदय विद्यालय में भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live Politics

Mustfa

मेसरा: जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में जिला परिषद मद से 24 लाख की लागत से भवन का शिलान्यास कांके विधायक समरी लाल ने किया. उन्होंने विद्यालय के होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के विषय में प्राचार्य एके झा से जानकारी ली. श्री झा ने विधायक से पानी की समस्या व जर्जर सड़क के निर्माण का आग्रह किया. विधायक ने समस्या का निराकरण का भरोसा दिलाया. मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री कमलेश राम, मंडल अध्यक्ष राजा महतो, सत्येंद्र सिंह, शिव लाला महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष सन्नो भारती, कलेश्वर महतो, अभिषेक महतो, सतीश बड़ाइक के अलावा विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.