नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ समागम 14 को

360° Education Ek Sandesh Live

Reporter Nutan

लोहरदगा : नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र समागम 14 दिसंबर को होगा ।इस आशय की जानकारी पूर्व छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने दी ।उन्होंने बतलाया कि विद्यालय में पूर्व छात्र एवं विद्यालय संचालन समिति तथा प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक में इस आशय की रूपरेखा एवं तिथि तय की गई। प्राचार्य ने कहा की पूर्ववर्ती छात्र हमारे धरोहर हैं। आज नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए छात्र पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छे पद पर आसीन हैं एवं हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय अपने पूर्व छात्रों पर गर्व महसूस करती है की हमारे छात्र अच्छे राजनेता भी हैं अच्छे प्रशासक भी हैं और अच्छे समाजसेवी भी है ।हमारे विद्यालय से पढ़कर निकले हुए छात्र देश के विभिन्न जगहों पर ,लगभग सभी क्षेत्रों एवं सभी कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र,ज्ञान विज्ञान सभी जगह में हमारे छात्र आगे हैं।यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। हम अपने सभी छात्रों को अपने पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेने के लिए इस तरह का समागम हर वर्ष करते हैं, और आगे भी करते रहेंगे सचिव सागर वर्मा ने कहा की छात्र समागम अभूतपूर्व होगा, पुराने और तत्कालीन दोनों छात्रों का जो मिलन है। वह अनूठा एवं प्रासंगिक होगा। हम मिलकर समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे। अध्यक्ष कलिंद्र उरांव ने कहा नवोदय विद्यालय आधुनिक भारत के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है और आगे भी यह दूरी बनाकर इस देश के विकास सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बनेगा इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी मौजूद थे प्रधानाचार्य से विद्यालय एवं छात्रों की समस्या पर विशेष रूप से बात हुई और विद्यालय एवं पूर्ववर्ती छात्रों का समागम सही रूप से हो। इस पर सार्थक चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कलिंद्र उरांव कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी सचिन सागर वर्मा अनूप साहू एवं आफताब अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे।

Spread the love