नववर्ष जश्न को लेकर जमशेदपुर में बदला नो-एंट्री का समय, भारी वाहनों पर कड़ी पाबंदी

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर जमशेदपुर शहर में होने वाले जश्न और लोगों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष निर्णय लिया है। सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर तय समय के अनुसार पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 31 दिसंबर को शाम 5 बजे से लेकर रात 2 बजे तक शहर की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नववर्ष के मौके पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पर्यटन स्थलों और होटल-रेस्तरां के आसपास वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से जाम और दुर्घटनाओं की आशंका रहती है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिनों में रैश ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ रात में भी सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें, ताकि नववर्ष का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

Spread the love