नववर्ष पर गुलजार रहे जिले के पिकनिक स्पॉट,रूक्का डैम व जैविक उद्यान में जुटे हजारों सैलानी

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: राजधानी रांची समेत आसपास के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ साल का पहला दिन मनाया। आपको बता दें की मंगलवार की आधी रात से ही जिले भर के चौक चौराहों में आतिशबाजी और हैपी न्यू ईयर का सदाएं गूंजने लगी थी। खासकर युवा पीढ़ी नया साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकल कर सड़क पर थिरकते नजर आए। नववर्ष पर क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोग सपरिवार पहुंचे व मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। जिसमें खासतौर पर ओरमांझी के रूक्का डैम स्थित पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की टोली डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए। वहीं एक जनवरी को लेकर बीआईटी मेसरा में मुर्गा,मछली,मटन की दुकानों पर खरीदारों ने सुबह से ही लाइन में खड़े होकर खरीदारी करते देखें गये। बताते चलें कि ओरमांझी ही नहीं राजधानी भर में मशहूर पर्यटक स्थल बिरसा जैविक उद्यान,तितली पार्क व मछली घर इत्यादि ओरमांझी क्षेत्र के विभिन्न पर्यटकों में लोगों की ठसाठस भीड़ थी। यहां दूर-दराज क्षेत्र से भी लोग परिवार और मित्र के साथ पहुंचे थे। रुक्का डैम,जैविक उद्यान एवं अन्य पर्यटक स्थलों के अलावा जुमार नदी तट,स्वर्ण रेखा नदी घाट समेत ग्रामीण क्षेत्र के पहाड़ी झरना समेत अन्य स्थानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गयी। वही असंख्य लोगों ने मंदिरों में जाकर इस्टदेव का पूजा-अर्चना भी किया।