Bijyanand Sinha
चास: नगर विकास समिति की मासिक बैठक अभय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता एवं शिवकुमार श्रीवास्तव के संचालन में धर्मशाला मोड़ चास स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में आज संपन्न हुई. बैठक में विगत माह समिति के द्वारा संपन्न कार्यों की समीक्षा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य कौशल किशोर ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र के माध्यम से जनता ने अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर निभाते हुए नई सरकार चुनी है. पूर्ण विश्वास है कि सरकार जनहित के कार्य को धरातल पर उतारेगी. चास नगर निगम क्षेत्र कूड़ा कचरा के अंबर से भरा पड़ा हुआ है. निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में नाले की सफाई नहीं होने के कारण अनेक समस्याएं हो रही है. निगम क्षेत्र की जर्जर सड़क के कारण आवाजाही में भारी समस्या हो रही है. पाइपलाइन बिछाने के नाम पर जगह-जगह सड़कों का कटाव किया गया है, किंतु समय रहते उसकी मरम्मत नहीं होने से भयंकर समस्याएं आ रही है. इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चास नगर निगम का चुनाव सरकार जल्द कराए. नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष करमचंद गोप ने कहा कि नदी नाला जोरिया अतिक्रमण का शिकार है. निगम का चुनाव नहीं होना आम जनता के लिए अभिशाप बन गया है. निगम के कर्मचारी और अधिकारी जनता को छोटे-छोटे काम के लिए बहुत परेशान करते हैं. ऐसी स्थिति में हमें एकजुट होकर चासनगर निगम की मनमानी के खिलाफ उचित कदम उठाना चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने कहा कि नगर विकास समिति के वार्ड समिति का पुनर्गठन करते हुए वार्ड स्तर पर निगम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा. समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चास नगर निगम के नगर आयुक्त एवं अंचल अधिकारी चास से शीघ्र मिलेगा और उनको धरातल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएगा. साथ ही चास नगर निगम का चुनाव शीघ्र कराने के लिए नव नियुक्त मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी.
आज की बैठक में कौशल किशोर, बाल कृष्ण कुमार, करमचंद गोप, सुनील सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर सिंह, अतीश कुमार सिंह, साधु महतो, नरोत्तम झा, विनोद चौधरी, प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए.