Eksandeshlive Desk
धनबाद: बुधवार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महासचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना व सभा अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बैंक मोड़ थाना परिसर में पहुंच कर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को उसे संयुक्त रूप से माता रानी की चुनरी ओढाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस मौके उदय प्रताप सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धालु न्यू स्टेशन के चिल्ड्रेन पार्क में मां के दर्शन को पहुंचते हैं ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन धनबाद उपायुक्त व एसएसपी के निर्देशन में स्थानिय पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन समनवय में शांति पूर्वक पूजा संपन्न करवाई। जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुजा कमेटी को हर संभव सहयोग किया उनके इस कर्तव्यनिष्ठा व योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा पूजा समितियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के सहयोग से मां दुर्गा पूजा का आयोजन बहुत शांतिपूर्ण सफल हुआ। मैं न्यू स्टेशन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव, सभी पदाधिकारीओं एवं सदस्यों पूजा पंडाल में सुव्यवस्था के लिए बधाई देता हूं। थाना प्रभारी को सम्मानित करने में राघवेंद्र सिंह, संजीव पांडे, अंकित,अंशुमन, नितेश, गोलू, भोला, बिट्टू,रोमी, सरदार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।