न्यूरोसर्जरी विभाग में पहला ऑपरेशन

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : सदर अस्पताल, रांची के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। आज न्यूरोसर्जरी विभाग में पहला ऑपरेशन हुआ। रोगी दो महीने से पैर को हिला डोला नहीं पा रहा था।आज स्पाइन सर्जरी के तुरत बाद रोगी का पैर में ताकत आ गया। लेकिन अभी आराम करने को कहा गया है। सिविल सर्जन ने पूरी टीम को बढ़ाई दी है।