आरोप : न्यूज़ चैनल के मालिक और संपादक रामगढ़ के व्यापारी का कर रहे थे भयादोहन, दर्ज कराई प्राथमिकी

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : झारखंड के न्यूज़ 11 न्यूज़ चैनल के मालिक और संपादक रामगढ़ के व्यापारी का भयादोहन कर रहे थे। यह आरोप लगाते हुए कोयला व्यवसायी मनोज अग्रवाल की पत्नी मीतू अग्रवाल ने वेस्ट बोकारो ओपी में न्यूज़ चैनल के मालिक और संपादक के खिलाफ प्राथमिकी 33/25 दर्ज कराई है। उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि उनके पति मनोज अग्रवाल ग्राम लइयो में प्लांट स्थापित किए हुए हैं। वर्तमान में हाई कोर्ट से 5000 टन कोयला रिलीज होने के बाद उसका उठाव जारी है। न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी और संपादक अनुप कुमार के द्वारा उनके खिलाफ 29 जनवरी को झूठा समाचार प्रसारित किया गया, जिससे उनके पति मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित हुए हैं।

चैनल के मालिक एवं रिपोर्टर द्वारा विभिन्न माध्यमों से मेरे पति के उपर दबाव बनाया जा रहा है कि मेरे पति उनलोगों की मांग को पूरा करें। फोन‌ पर संपर्क करने पर कहा गया कि बात कर लो तभी आपके लिए राहत होगी। बाद में मेरे पति के पास कॉल आया और बोला गया कि न्यूज 11 समाचार चैनल के मालिक द्वारा भेजा गया है। मेरे पति से उनलोगों ने बोला कि अरुप चटर्जी को फोन किये थे, उनका आदेश है कि फैक्ट्री चलाना चाहते हो तो 2 लाख रूपये प्रति महीना आपको देना पड़ेगा। इन सारी घटना क्रम के बाद से मेरे पति मानसिक अवसाद में चले गये है। कहीं ऐसा न हो कि आत्महत्या कर लें।

मीतू अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि समाचार चैनल के मालिक अरूप चटर्जी का इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने का एवं लोगों से जबरन डरा धमका कर षडयंत्र कर रंगदारी लेने का पुराना इतिहास रहा है। इस तरह के कृत के कारण अरूप चटर्जी पूर्व में जेल भी जा चुके है। एसपी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज किया गया है, जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the love