कांग्रेस आलाकमान की लंबी बैठकों के दौर के बाद अब ये बात साफ हो गया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, डीके शिवकुमार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उप-मुख्यमंत्री के साथ ही शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए अब पार्टी की ओर से न्योता भेजा जाने लगा है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को मिला न्योता
झारखंड में फिलहाल महागठबंधन की सरकार चल रही है. महागठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस और राजद शामिल है. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पार्टी और सभी नेताओं को बधाई भी दी थी. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी की ओर से भी उन्हें बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.
इन नेताओं को भेजा गया न्योता
बता दें कि 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के अलावा, तेजस्वी यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डी राजा के अलावा कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं को न्योता भेजा गया है.
अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं को नहीं मिला न्योता
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से अभी तक शपथ ग्रहण समारहो में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को न्योता नहीं भेजा गया है. वहीं, तेलंगाना के सीएम KCR और आंधप्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी को न्योता नहीं भेजा गया है. इसके अलावा भाजपा के भी किसी नेता को खबर लिखे जाने तक न्योता नहीं दिया गया था.