ऑडी इंडिया जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ाएगी

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : जर्मन लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक इजाफा करने का ऐलान किया है। ऑडी इंडिया ए4, ए6, क्यू3, क्यू5 और क्यू7 सहित कई मॉडल बेचती है। नई दरें एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी।

ऑडी इंडिया प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक इजाफा कंपनी और हमारे डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि हम ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव कम से कम डालने को प्रतिबद्ध हैं। उल्‍लेखनीय है कि बीएमडब्ल्यू इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।