Kamesh Thakur
रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड़ नंबर 01 स्थित ओम साई मेडिसिन के मालिक ने अपने दुकान के स्टाफ पर दुकान में तोड़फोड एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। दुकान के संचालक नवीन मलहोत्रा ने थाने में आवेदन देकर दुकान स्टाफ अमीर अंसारी पर सहित पांच लोगों पर मारपीट करने एवं दुकान में तोड़फोट का प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में ओम साई मेडिसिन दुकान के मालिक नवीन मलहोत्रा ने अमीर अंसारी पर अपने दुकान पर दवा लेने आये ग्राहको को दुसरे दुकान में ग्राहक को भेजना का आरोप लगाया। इसी बात पर दुकान का स्टाफ अमीर अंसारी के साथ बकझक हुई थी। दुकान के स्टाफ ने अपने दोस्तों को बुला लिया। और देखते ही देखते दुकानदार के साथ मारपीट और तोड़फोड का फरार हो गये। इस सभी मामले में पुलिस जांच कर रही है।