IPL 2023 Final : आईपीएल का खिताब जीतने के बाद सिर्फ धोनी ही ये काम कर सकते हैं!

Sports

प्यार तो धोनी से सभी क्रिकेट फैंस करते हैं लेकिन लाखों-करोड़ों फैंस को लिए धोनी मोहब्बत है, धोनी के प्रति उनकी दीवानगी है. धोनी से लाखों करोड़ों फैंस को मोहब्बत क्यों है इसकी मिसाल धोनी ने बार फिर पेश की है. 29 मई को हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका मारकर टीम को मैच जीताया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल में कुल पांच खिताब अपने खाते में कर लिए. आईपीएल का खिताब जीतने के बाद कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले.

जीत हो या हार कभी ना रिएक्ट करने वाले धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया. इतना ही नहीं इस दौरान धोनी की आंखे भी भर आई. मैच जीतने के बाद धोनी और जडेजा के इस मोमेंट्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस झलक की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है. इसके बाद आईपीएल और बीसीसीआई की ओर से लंबी चौड़ी अवार्ड सेलेमनी का आयोजन हुआ. और फिर आया वो पल जिसका सभी क्रिकेट और धोनी फैंस को इंतजार था. विजेता टीम के कप्तान धोनी को कप लेने के लिए बुलाया गया. धोनी को कप देने के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी मौजूद थे. सभी को धोनी का इंतजार था, माही आए भी. लेकिन उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से कुछ बात की. जिसके बाद जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, इस बातचीत के बाद धोनी ने कप लेने के लिए अंबाती रायडु और रविंद्र जडेजा को बुलाया और कप रायडु और जडेजा के हाथों में दी गई. इस पल के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट से जुड़े लोग भी धोनी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

बता दें कि अंबाती रायडु का यह आखिरी मुकाबला था. रायडु ने फाइनल मुकाबले से पहले ही ट्वीट कर संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसे में रायडू के लिए इससे बड़ी ड्रीम फेयरवेल शायद ही हो सकती थी. इस दौरान रायडू की आंखे भर आई थी. टीम के सभी खिलाड़ियों ने रायडु को गले लगाया. इसे आप इस साल  के सबसे इमोशनल मोमेंट्स में से एक कह सकते  हैं.

मैच के बाद अंबाती ने बात करते हुए कहा “यह एक परीकथा का अंत है और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता था. यह अविश्वसनीय है, वास्तव में भाग्यशाली हूं कि कुछ महान टीमों के लिए खेला. यह जीत कुछ ऐसी है जिसे मैं अपने पूरे जीवन के लिए याद रखूंगा, पिछले 30 वर्षों में सभी कड़ी मेहनत के लिए, खुश हूं कि यह इस नोट पर समाप्त हो गया. मैं इस पल को अपने परिवार और अपने पिता को समर्पित कर देना चाहता हूं, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता.”

वहीं, चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने रायडु पर कहा जब भी हमारी चर्चा हुई, रायडू मुझसे कहते रहे कि मैं फाइनल जीतने जा रहा हूं. उसके यानी रायडु के पास जो विश्वास है वह अविश्वसनीय है. जब आप खेल रहे होते हैं तो आप सिर्फ योगदान देना चाहते हैं. हम जानते थे कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना है, भले ही वह सिर्फ एक मैच ही क्यों न हो. हमें फाइनल जीतने के लिए टीम में योगदान देना होगा.