Ashutosh Jha
काठमांडू : ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मंत्री दीपक खड़का से नेपाल में नियुक्त जर्मनी के कार्यवाहक राजदूत बेंजामिन साइडेल ने आज ऊर्जा मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों पक्षों के बीच ऊर्जा और सिंचाई क्षेत्र में आपसी सहयोग के विस्तार सहित विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा हुई। नेपाल को जर्मनी द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाकर आगे बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया, ऊर्जा मंत्री के सचिवालय ने जानकारी दी है।
मंत्री खड़का ने नेपाल के वैकल्पिक तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में जर्मन सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने बताया कि नेपाल ने वर्ष 2035 तक 28,500 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जलविद्युत परियोजनाओं में जर्मन निवेश की आवश्यकता है। इस दौरान राजदूत साइडेल ने कहा कि जर्मनी, नेपाल के ऊर्जा विकास में लगातार सहयोग करता आ रहा है और भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा।