Kamesh Thakur
रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा जू (चिड़ियाघर) के पास फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी का किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी का नाम जिशान शेख उर्फ विक्की है वह कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटु का रहने वाला है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 22 नवबंर को ओरमांझी थाना स्थित बिरसा जू के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चलाई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम को अनुंसधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि गोली बारी की घटना की साजिश जेल में बंद अपराधी सुजीत सिन्हा के जरिये रची गई थी। मामले में पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से जिशान शेख नाम का अपराधी को गिरफ्तार किया। मामले में गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।