Mustafa Ansari
रांची: ओरमांझी के काली मंदिर परिसर में रविवार को काली पूजा समिति की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने की। जहां समिति के तमाम पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण पर चर्चा की गई। अंतोगत्वा सर्वसम्मति से पुराने मंदिर को तोड़कर मां काली की भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया गया। मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक जयगोविंद उर्फ लालू साहू ने कहा कि मंदिर निर्माण में गांव के सभी लोगों की सहभागिता होनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही भूमिपूजन कर उक्त मां काली मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया दीपक बड़ाईक,सचिव श्यामकिशोर महतो,कोषाध्यक्ष नितेश साहू उर्फ छोटु,सत्यनाराण तिवारी,शंकर गुप्ता,आमोद कुमार साहू,सीताराम गुप्ता,दुर्गा शंकर साहू,रिषभ साहू,उमा शंकर साहू,गोविंदलाल गुप्ता,भीम मुंडा, रामचंद्र साहू,राजेंद्र साहू,रामकुमार महतो,दिलीप मेहता,मृतुंजय जायसवाल,तालकेश्वर साहू,सतीश बड़ाईक,सुनील नायक,धनेस महतो, नरेश महतो,प्रमानंद तिवारी,राजकुमार लोहरा,सीताराम महतो,मनोज गुप्ता, राजु चौरसिया,अजय दुबे,सतीश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय चौरसिया, विनय दुबे,विजय पांडेय,मुकेश पांडे,कृतिकांत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपिस्थत थे।