Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। यह दौरा अगले महीने शुरू होगा, जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। 15 फरवरी से 9 मार्च 2026 तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, विकेटकीपर जी. कमलिनी चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह उमा छेत्री को भारत की टी20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, विश्व कप विजेता अभियान का हिस्सा रहीं प्रतिका रावल, जो चोट से उबर चुकी हैं, को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है।
भारत की महिला टेस्ट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे। यह दौरा भारतीय महिला टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों में अपनी तैयारियों और संतुलन की कड़ी परीक्षा देगी।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2026- (पूरा कार्यक्रम)
टी20 अंतरराष्ट्रीय
15 फरवरी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
19 फरवरी: मनुका ओवल, कैनबरा
21 फरवरी: एडिलेड ओवल, एडिलेड
वनडे अंतरराष्ट्रीय
24 फरवरी: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन
27 फरवरी: बेलरीव ओवल, होबार्ट
1 मार्च: बेलरीव ओवल, होबार्ट
टेस्ट मैच
6 से 9 मार्च: वाका ग्राउंड, पर्थ
