ओत् गुरू कोल लाको बोदरा का जयंती मनाई गई

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

चाईबासा: महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू,चाईबासा में “हो” भाषा वारंगक्षिति लिपि के जनक ओत् गुरू कोल लाको बोदरा का जयंती मनाया गया । जयंती कार्यक्रम में आदिवासी “हो” समाज महासभा,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा,आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा एवं आदिवासी “हो” समाज सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । “हो” भाषा के लेखक सह भाषाविद् कोल लाको बोदरा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके जीवनी एवं योगदान को भाव-भक्ति के साथ याद कर उन्हे नमन किया गया ।
साथ ही महासभा कैम्पस में स्थित आदिवासी “हो” समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया । इस बीच आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के टीम ने जानकारी दिया कि “हो” भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की माँग आंदोलन से जुड़े चक्रधरपुर के अनिल केराई,सरायकेला-खरसाँवां के सीताराम तियु और आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पुरती की माताजी पट्टाजैंत-सेलायसाई के नन्दी पुरती को हमलोगों ने एक ही अंतराल में खो दिया है । महासभा भवन में तीनों के लिए दो मिनट का शोक सभा रखा गया और उनके आत्मा की शांति के लिए मौन रखा ।
इस क्रम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच “हो” भाषा वारंगक्षिति के प्रतियोगिता रखा गया । जिसमें प्रथम स्थान सोनामुनी लागुरी,द्वितीय स्थान चोटी सवैंया और तृतीय स्थान सुमित्रा माई बारी को सम्मानजनक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष बामिया बारी,युवा महासभा अध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,संगठन सचिव गोपी लागुरी,संयुक्त सचिव रवि बिरूली,धर्म सचिव सोमा जेराई,महिला महासभा के अध्यक्ष अंजु सामड,उपाध्यक्ष नागेश्वरी बिरूवा,सचिव विमला हेम्ब्रम,युवा महासभा जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदू,बबलु बिरूवा,जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम,अयन सुंडी,सोना सेलेम हासदा,सत्येन्द्र लागुरी,हेलेन देवगम,पुष्पा हेम्ब्रम,संतोष कुंकल,सुरेश पिंगुवा आदि लोग मौजूद थे ।