ऑटो से गिरे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब किसी अज्ञात कार से टक्कर के बाद ऑटो में बैठा व्यक्ति सड़क पर गिर गया। उसी समय एक भारी वाहन वहां से गुजरा और उसको कुचलते हुए निकल गया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब 3:45 बजे के आसपास,किसी कार से यात्री सवार ऑटो की आमने-सामने टक्कर के बाद ऑटो सवार एक व्यक्ति बीच सड़क पर गिर गए। तभी एक भारी वाहन आया और उन्हें कुचलता हुआ चला गया। जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।

बताते चलें कि यह हादसा रांची- हजारीबाग की मुख्य मार्ग पर कल्याणी बस्ती मेसरा गांव के पास, शनिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ है। जहां ओरमांझी की ओर से आ रही एक ऑटो सामने से एक कार से टकरा गया,जिससे ऑटो अनियंत्रित हो गया। इसके बाद एक और आपाची बाईक आकर ऑटो से टकराई,जिससे ऑटो सवार एक व्यक्ति सड़क पर गिर गया। तभी एक भारी वाहन गुजरा और उन्हें कुचलते हुए निकल गया। और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लिलाबनी, पोस्ट केंदाडांगरी, चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) के अगल गोप(59), पिता अर्जुन गोप के तौर पर की गई है। मौके पर थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक उसके क्षेत्र के थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बरियातु स्थित रिम्स अस्पताल में भेज दिया गया है।