ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानदारों व टोटो चालकों पर जुर्माना

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

झुमरीतिलैय: कोडरमा उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद टीम और तिलैया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से झंडा चौक और ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कई खुदरा दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।राजगढ़िया मोड़ पर टोटो चालकों द्वारा सवारी बैठाने के लिए अवैध रूप से वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति बनाई जाती थी। इस पर भी सख्ती बरतते हुए कई टोटो चालकों को जुर्माना किया गया, वहीं एक टोटो को जब्त कर तिलैया थाना भेजा गया।

नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने स्पष्ट कहा कि शहर में किसी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध रूप से वाहन खड़ा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।

अभियान के दौरान तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह, मिल्टन टंडन, बिमल शर्मा, पर्यवेक्षक मुकेश राणा, रोशन कुमार समेत नगर परिषद के होमगार्ड और पैंथर जवान मौजूद रहे।

Spread the love