पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन नही होना का मुद्दा उठाया

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh desk

रांची: भाजपा विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पलामू जिले के लेस्लीगंज प्र्रखंड़ स्थित बसौरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन का बने सात साल होने के बाद भी अभी तक उद्घाटन नही होने का विधासभा में मुद्दा उठाया।
इस सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पलामू के बसौरा में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पठन-पाठन का काम 2025-26 से शुरू हो जाएगा।