पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हमला, छह सुरक्षाकर्मी घायल

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

लाहाैर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के चेनाब नगर में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर एक संदिग्ध व्यक्ति की गाेलीबारी में छह लाेग घायल हाे गए। पुलिस ने शनिवार को यहां इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाेलीबारी शुक्रवार की नमाज के दौरान हुई। इस हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। एक वायरल वीडियाे में दिख रहा है कि हमलावर पिस्तौल ताने मस्जिद के गेट की ओर बढ़ता है और वहां खड़े लोगों पर कई राउंड फायरिंग करता है। हालांकि सुरक्षा गार्ड गेट बंद करने में कामयाब रहे जिससे जानमाल के भारी नुकसान की खबर नहीं है।

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय काे 1974 में गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया गया था : इस बीच, गार्डों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया। पुलिस ने इलाके को घेर इस संबध में जांच शुरू कर दी है। किसी भी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इसके पीछे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) जैसे संगठनाें का हाथ हाेने की आशंका जताई जा रही है। वह अहमदिया समुदाय के “पूजा स्थलों” को पहले भी निशाना बना चुका है। पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय काे 1974 में गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया गया था। कानूनन उन्हें एक मुस्लिम के रूप में ‘पूजा” करने या अपनी पहचान बताने पर रोक लगा दी गई है।

Spread the love