Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। पाकिस्तान टीम की घोषणा रविवार सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद, कप्तान सलमान अली आगा और सफेद गेंद क्रिकेट के हेड कोच माइकल हेसन ने की। टीम में कप्तान सलमान अली आगा समेत फहीम अशरफ, ख्वाजा नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक को पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है।
टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा : अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और उस्मान खान 2021 से टूर्नामेंट के कम से कम एक या अधिक संस्करणों में खेल चुके हैं। खराब फार्म से गुजर रहे बाबर आजम टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके साथ शाहीन शाह आफरीदी, शादाब खान, फखर जमान, नसीम शाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। टीम में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ मौजूदा चैंपियन भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया हैं। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो (श्रीलंका) में खेलेगी।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
