World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम नहीं आएगी भारत! शहबाज सरकार ने नहीं दी अनुमति?

Sports

विश्व कप 2023 का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत विश्व कप खेलने आएगी या नहीं, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सरकार से भारत जाने की अनुमति मांगी है. बोर्ड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर भारत जाने के लिए अनुमति मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री के अलावा विदेश और गृह मंत्रालय को भी यह पत्र भेजी है. बता दें कि आईसीसी ने विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

15 अक्टूबर को होना है महामुकाबला  

बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी फैंस को जिस मुकाबले का इंतजार है वो 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लोगों को काफी इंतजार रहता है. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.

कई वेन्यू को लेकर फंस रहा मामला  

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कई मैच वेन्यू को लेकर आपत्ति है. जिसकी वजह से बोर्ड ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्रायल और विदेश मंत्रालय से सलाह मांगी है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से बोर्ड को कोई जवू नहीं दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में सरकार बोर्ड को अपना जवाब दे सकती है.

यहां-यहां है पाकिस्तान का मैच     

  • 6 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर-1, हैदराबाद
  • 12 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर-2, हैदराबाद
  • 15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 20 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु
  • 23 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
  • 27 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
  • 31 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
  • 4 नवंबर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु
  • 12 नवंबर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता