पलक तिवारी ने किया इब्राहिम अली खान से प्यार करने पर बड़ा खुलासा

Entertainment

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को जब से सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया. तब से उनकी डेटिंग की अफवाहें फैलने लगी थीं. अब जब पलक सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, तो सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं. स्टार किड अपनी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे इब्राहिम के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया.

इंटरव्यू के दौरान पूछा गया

पलक तिवारी से इब्राहिम अली खान के साथ उनके रिश्ते की अफवाहों पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि “क्या उन्हें अपनी आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इब्राहिम अली खान का मैसेज मिला?” इस पर अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि वह और इब्राहिम एक-दूसरे को केवल सामाजिक समारोहों में देखते हैं और वे दैनिक आधार पर एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं. आगे अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से बताते हुए पलक ने कहा, “वह एक दोस्त हैं. मैं सोशल पर उससे टकराना पसंद करती हूं… जैसे हम जहां भी जा रहे हैं… लेकिन ऐसा नहीं है कि हम हर दिन (टेक्सटिंग) हैलो की तरह… जो भी हो, लेकिन हाँ, वह कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे मैं पसंद करती हूँ, उसने इब्राहिम के जल्द ही डेब्यू करने के बारे में भी बात की और कहा कि वह बहुत अच्छा है और वह दुनिया को यह देखने के लिए इंतजार नहीं करवा सकती.

Spread the love