पान दुकान से नगदी समेत 50 हजार की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustaffa

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बीआईटी चौक स्थित पान दुकान से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात्रि को 50 हजार रुपए की परिसंपत्ति की चोरी कर ली। दूसरे दिन दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकान संचालक ने दुकान के पीछे का पल्ला कटा देखा और घटना की जानकारी मेसरा पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे दुकान बंद करके राजकुमार महतो घर आ गया था। मंगलवार की सुबह 7:15 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान में चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने दुकान के पीछे का पल्ला काटकर अंदर रखे सभी महंगे सिगरेट व चॉकलेट,दो फ्रीज में रखा कोल्ड ड्रिंक की बोतलें एवं अन्य सामानों की चोरी की है। घटना के संबंध में दुकान संचालक राजकुमार महतो द्वारा थाना में आवेदन देकर अग्ग्रेतर कार्रवाई का गुहार लगाया है। संचालक ने बताया चोरों ने महाजन को देने एवं गाड़ी का स्टूलमेंट जमा करने के लिए अलग बैग में रखा हुआ 25 हजार नगद व गल्ला में करिब एक हजार चेंज पैसा था।महंगे सिगरेट,डेरी मिल्क,टीक टेक, फाइव स्टार ईत्यादि किमती चॉकलेट सहित अन्य सामानों को मिलकर लगभग 50 की संपत्ति की चोरी की गई है। इधर चौक में हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल में जाकर निरीक्षण भी की है। पुलिस के अनुसार चोरी की घटना में आसपास के ही नशेड़ी तत्वों का हाथ हो सकता।

Spread the love