Ranchi : ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय एजुकेशन विग के प्रोग्राम में पहुंचे पूर्वी चंपारण एवं बैरगनिया के 20 सदस्यीय टीम ने मुख्य रूप से बाबा के तपस्या और स्मृति स्थलो का भ्रमण किया। माउंट आबू शांतिवन 4 सितंबर अशोक वर्मा ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू शांतिवन में आयोजित पांच दिवसीय एजुकेशन विंग के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्वी चंपारण एवं बैरगनिया के बीस सदस्यीय टीम ने संस्था के कई महत्वपूर्ण स्थलो का भ्रमण कर उसका अवलोकन किया एवं वहां से शक्ति अर्जित की। स्थलो मे मुख्य रूप से ज्ञान सरोवर ,ग्लोबल हॉस्पिटल, पांडव भवन, दिलवाड़ा मंदिर, पीस पार्क आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर उन क्षेत्रों में बाबा से शक्ति अर्जित की। मुख्य रूप से चार धाम की यात्रा महत्वपूर्ण रही जिसमें बाबा का कमरा ,बाबा की तपस्या स्थल बाबा की कुटिया ,चौथा बाबा का शाति स्तंभ था।बाबा जिस हाल में मुरली चलाते थे उस हिस्ट्री हॉल का अवलोकन किया। चौथ शांति स्तंभ के पास सभी भाई-बहन बहुत देर तक बैठे एवं बाबा से निरंहकारिता ,शांति और शीतलता आदि के गुणो के प्रतीकंपन को स्वयं में समाहित किया ।हिस्ट्री हाल में वहां के निमित्त भाई ने विस्तार से जानकारी दी तथा बाबा की कुटिया जहां लंबे समय तक उन्होंने तपस्या की, उक्त स्थल की विस्तृत जानकारी बीके अशोक वर्मा ने दी। बैरगनिया सेवा केंद्र प्रभारी ने बाबा की पहाडी तथा ज्ञान सरोवर के बारे में विस्तृत रूप से बताया। दिन भर के आबू दर्शन में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से ढाका के बीके वीरेंद्र भाई मोतिहारी के बीके अशोक वर्मा, प्रोफेसर विजय शंकर पांडे, राजकुमारी गुप्ता, प्रोफेसर रंजना पांडे ,बीके सुरेंद्र भाई आदि थे।