SUNIL
साहिबगंज: जिला उद्यान कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में उद्यान विकास योजना अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बोरियो एवं साहिबगंज प्रखंड में किया गया है। यह प्रशिक्षण जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस के अभिसरण के माध्यम से चयनित 137 किसानों को तीन क्लस्टरों में प्रदान किया जाएगा। बोरियो प्रखंड के मोती पहाड़ी में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुखिया सेल्विना मरांडी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी श्री अमितेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को स्वरोजगार, कौशल विकास तथा अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे मशरूम उत्पादन के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। मौके पर उद्यान विभाग से प्रेम पासवान, बागवान मित्र राजेंद्र साह, तथा प्रशिक्षु किसान महिषा पहाड़िया, सुंदर पहाड़िया, सोनी पहाड़ीन, चांदी पहाड़ीन, रानी पहाड़ीन सहित सभी चयनित किसान उपस्थित थे।
