मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो की टीम बनी चैंपियन
टूर्नामेंट की उपविजेता बनी सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा की टीम
रांची : शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में गुरुवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का ट्रॉफी मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो ने अपने नाम कर लिया। पांच सितंबर को फाइनल मैच मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो और सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा के बीच खेला गया। इसमें ट्राइब्रेकर में झारखंड एफसी ने 5-4 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा ने तिग्गा परिवार एफसी को 1-0 और दूसरे सेमीफाइनल में मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो ने ट्राइब्रेकर में ओल्ड इज गोल्ड रांची को 7-6 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की, अतिथि पूर्व विधायक सह कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस बंधु तिर्की, बंझिला पचायत की मुखिया सोहंती एक्का, शहीद की पत्नी विमला देवी, मांडर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, खलारी इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।विजेता टीम मैसी झारखंड एफसी चचकोपी बेड़ो को मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने 75 हजार रुपए नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया।वहीं उपविजेता टीम सुमित ब्रदर्श रानीखटंगा को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने 45 हजार नगद और ट्राफी प्रदान किया। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम ओल्ड इज गोल्ड रांची को बंझिला पंचायत की मुखिया सोहंती एक्का ने 11 हजार नगद और चौथे स्थान पर रहनेवाली तिग्गा परिवार एफसी की टीम को 11 हजार नगद देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ दी सिरीज सुमित ब्रदर्श के संदीप कुजूर को इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी और मैन ऑफ दी मैच चचकोपी बेड़ो के दीपक कच्छप को मांडर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का ने प्रदान किया। टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), स्कोरर रंजीत खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, लखो उरांव, मो. अबदुल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।