पांच राज्यों की 39 कोयला खदानों की नीलामी 15 को

Business CCL

Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय 15 नवंबर को वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए 8वें दौर की नीलामी शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह कोयला क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण छलांग होगी, जो कोयले के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
आगामी नीलामी में पांच राज्यों की 39 खदानों की नीलामी होगी। इनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की खदान शामिल है। इनमें सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत 4 कोयला खदानों की नीलामी भी शामिल है।
प्रधानमंत्री द्वारा वाणिज्यिक खनन की पहली सफल नीलामी 18 मई, 2020 को शुरू की गई थी। तब से अब तक कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के सात दौर आयोजित किए। इस दौरान 91 खदानों की नीलामी की गई है, जिनकी अधिकतम क्षमता 221 मिलियन टन प्रति वर्ष है।