पांच सूत्री मांग को लेकर शिक्षिकाओं ने काला बिला लगाकर किया कार्य

Education Ek Sandesh Live Politics

Nutan

सेन्हा/लोहरदगा: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेन्हा में कार्यरत कर्मियों ने झारखंड प्रदेश के निर्देश पर पांच सूत्री मांग को लेकर काला बिला लगा कार्य किया। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रांगण में कार्यरत शिक्षिकाओं ने अपने अपने कर्तव्य का निर्वाह्न किया परंतु सभी ने काला बिला लगा कर तथा सरकार की दोहरी नीति के विरुद्ध में किया गया है। विदित हो कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं एवं चतुर्थवर्गी कर्मियों को समानता का अधिकार नही दिया जा रहा है। जिसको लेकर झारखंड प्रदेश से निर्देश निर्गत होने के उपरांत सभी विद्यालय के शिक्षिकाओं एवं चतुर्थवर्गी कमियों ने अपने अधिकार के लिए काला बिला लगा कर राज्य परियोजना निर्देशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची को अवगत कराते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने देश राज्य के साथ जिला का नाम रौशन करने में खेल, विज्ञान शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में अच्छा व सराहनीय रहा है। उसके बाबजूद दोहरी नीति का उपयोग किया जा रहा है। बताते हुए पांच सूत्री मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

जिसमें- 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं सहायक अध्यापक एवं परियोजना कर्मियों के तहत 4 प्रतिशत वर्षिक वृद्धि किया जाए। – 10 साल में सेवारत कर्मियों का सीधा समायोजन किया जाए। (3) पेंशन,ईपीएफ एवं मेडिकल भत्ता का लाभ दिया जाए। – सरकारी बहाली में पूर्व से बहाल शिक्षिकाओं, लेखपाल, गार्ड एवं रसोइया को उनके पद के अनुरूप नियुक्ति में आरक्षण दिया जाए। तथा बिना दोष या छोटी गलतियों पर शिक्षिकाओं/ शिक्षकेतर कर्मियों को नौकरी से हटाने की प्रथा पर रोक लगाई जाए।

इस सभी बिंदुओं पर सरकार का सकारात्मक पहल हो जिसके लिए प्रतिलिपि के माध्यम से मुख्यमंत्री सह मंत्री,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार सहित मुख्य सचिव,,राज्य कार्यकारणी समिति,झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची सहित सभी संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए कहा गया कि उक्त पांच सूत्री मांग पर सहमति प्रदान नही किए जाने पर संघ के नेतृत्व में आंदोलन का रूपरेखा तैयार करने पर हम सभी कर्मी बाध्य होंगे।