पांच सूत्री मांग को लेकर तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं संजय तिवारी 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले सहयोगी दलों के समर्थन के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के निकट पांच सुत्री मांग को लेकर कांग्रेसी नेता संजय तिवारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव और मंच संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की । इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पांच सुत्री मांग बिलकुल जायज है । उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और निजी स्कूलों मममामी ढंग से फीस लेने के खिलाफ ये आमरण अनशन का आगाज है । जिले के कुछ सरकारी पदाधिकारी जो आरएसएस और भाजपा मानसिकता के हैं वह झारखंड के गठबंधन सरकार तथा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहें है इस बात को हम किसी हालत में सहन नहीं कर सकते । हजारीबाग के पूर्व सांसद और सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बड़कागांव और केरेडारी में पब्लिक कंसनिग रोड से हाइवा से कोयला ढुलाई कर अबतक कितने लोगों की घटना में जान जा चुकी है ।

पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित जिला परिषद के बिल्डिंग में अवैध ढंग से चल रहे आरोग्यम अस्पताल को आजतक खाली नही किया गया । सीपीआई ( एम ) के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि हजारीबाग में आपराधिक घटनाओं में दिनोदिन बढ़तोरी हो रही है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नाकाम है । राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव ने कहा कि भवन प्रमंडल हजारीबाग में टेंडर में करोड़ो का घोटाले की आजतक जांच नही हो पाई है ।

आमरण अनशन कार्यक्रम में कांग्रेस के यमूना यादव, अशोक देव सीपीआई के वरिष्ठ नेता महेंद्र राम, कांग्रेस के निसार खान, गोविंद राम, राजद के जिला अध्यक्ष चरका यादव, रघु जायसवाल, सुनिल सिंह राठौर यादव सभा के जिला अध्यक्ष उमेश गोप, प्रेम चन्द्र राम, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डु सिंह, मुकेश पासवान,कृष्णा कुशवाहा, शब्बीर अली, अधिवक्ता इजहार हुसैन, मो. रब्बानी, राम चन्द्र प्रसाद, भैया असीम कुमार, विनोद कुशवाहा, शशिकांत ओझा, भीम कुमार साजिद अली खान ,लाल बिहारी सिंह ,परवेज अहमद , खालिद मोहम्मद , मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, अनिल कुमार, सैयद अशरफ अली, अर्जुन सिंह ,राजू चौरसिया, भालचंद मिश्रा,बाबर अंसारी, नरसिंह प्रजापति, सरजू यादव, अर्जुन सिंह,दिलदार अंसारी, तारिक रजा,मणिलाल चौधरी, डॉ प्रकाश कुमार, जावेद मलिक , सलीम रजा, डॉ पी एन सिंहा, मनीषा टोप्पो, ग़ालिब अहमद, अजीत कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार यादव , रेवाली पासवान, अतिरिक्त कई लोग शामिल थे ।

Spread the love