पंचायत स्तर से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को जिला और प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलता है: डीएम

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

रजरप्पा: कुंदरुकला पंचायत स्थित महथा बगीचा फुटबॉल ग्राउंड में मुख्यमंत्री आमंत्रित प्रखंड स्तरीय फुटबाल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो डीएम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी, मुखिया किसुन राम मुंडा, दोहाकातू मुखिया कलावती देवी, बारलोंग मुखिया रेखा देवी, बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो, कांग्रेस नेता दिगंबर गुप्ता संयुक्त रूप से शामिल हुए। खेल कुंदरुकला एवं बारलोंग की फुटबॉल टीम के द्वारा खेल का प्रारंभ किया गया जिसमें एक गोल दागकर कुंदरु कला की टीम विजय हुई। फाइनल मुकाबला दोहाकातू एवं कुंदरु कला के बीच होगा। फाइनल मैच में विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी एवं फुटबॉल को किक मारकर उदघाटन किया। मौके पर मुख्य अथिति ने कहा कि पंचायत स्तर से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को जिला और प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने सरकार से खेल के क्षेत्र में पहले से ज्यादा विकास करने की मांग की। इससे पूर्व यहां पहुँचे अथितियों का बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, बारलौग पंचायत समिति सदस्य निशा देवी, कुंदरु कला उप मुखिया मोहराय महतो, पंचायत सेवक महेश प्रजापति, रोजगार सेवक विजय कुमार सहित जगदेव महतो, संदीप कुमार एव खेल प्रेमी मौजूद थे।