पंचतत्व में विलीन हुए रामदास सोरेन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Politics

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए। शनिवार की शाम उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके आवास से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर धुआं कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर किया गया। जैसे ही चिता की लपटें उठीं, हर कोई भावुक हो गया। बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी। उनके पैतृक आवास गोड़ाबघा से अंतिम यात्रा निकाली गई तो मानो पूरा इलाका उमड़ पड़ा। लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हुए। बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान, बच्चे, समर्थक और शुभचिंतक सभी नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने चल पड़े। सड़क किनारे खड़े लोग हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दे रहे थे। पूरा वातावरण रामदास सोरेन अमर रहें और झारखंड तुम्हें याद करेगा जैसे नारों से गूंज उठा।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं : अंतिम संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से भी बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी ताकि मौजूद भीड़ को संभाला जा सके। श्मशान घाट पर हर किसी की आंखें नम थीं। लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि रामदास सोरेन का जाना झारखंड की बहुत बड़ी क्षति है। लोगों ने भावुक होकर कहा कि सोरेन गरीब और वंचित तबके के लिए वे हमेशा सबसे आगे खड़े रहते थे। उनके निधन से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं।

Spread the love