पांडेय गिरोह के दो शूटरों की हत्या मामले में विकास तिवारी समेत 10 के खिलाफ एफआईआर

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पांडेय गिरोह के दो शूटरों भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या मामले में चैनपुर थाना में कोयलांचल के डॉन विकास तिवारी और गिरोह से जुड़े 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। भरत पांडे के पिता प्रदीप पांडे के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज कराई गई एफआइआर में सभी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया है।

इससे पूर्व रविवार की रात पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांडेय गिरोह के दो शूटरों भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या कर दी थी। दोनों कोयलांचल में आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे और रामगढ़ के पतरातू के रहने वाले थे। इस घटना में घर के दो सदस्यों अंशु सिंह एवं महावीर उर्फ बबलू सिंह को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है। अंशू को दोनों पैर में, जबकि महावीर को बांह में गोली लगी है।

पलामू पुलिस ने घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का भी गठन किया है। सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी जांच में जुटी है। सदर और शहर अंचल के इंस्पेक्टर, सतबरवा, रामगढ़, सदर, मनातू, हैदरनगर के थाना प्रभारी को इसमें शामिल किया गया है। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को बताया कि मामले में डबल मर्डर केस में एसआईटी का गठन किया गया है और विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इधर, फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर जांच की एवं कई सैंपल ली। घटनास्थल से पुलिस ने 25 खोखा एवं गोली बरामद किया है।

गैंगवार में मारा गया भरत पांडेय वर्ष 2022 में भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अमित बख्शी की हत्या कर दी थी। साथ ही हत्या की जिम्मेवारी ली थी। इसी घटना के बाद से वह सुर्खियों में आ गया था। दरअसल पांडेय गिरोह के खासमखास माने जाने वाले अशोक पांडेय की हत्या कर दी गयी थी। इसका आरोप पांडेय गिरोह पर लगा था। अशोक भरत पांडेय के चाचा थे। भरत ने अशोक पांडेय की हत्या का बदला सीसीएल कर्मी अमित बख्शी की हत्या करके ली थी। यह घटना 8 अगस्त 2022 को हुई थी।