Kamesh Thakur
रांची: पंडरा ओपी की पुलिस ने हथियार की तस्करी एवं खरीद- ब्रिकी करने के आरोप में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में हर्ष कुमार विश्वकर्मा, अनुज महतो अंकुर कुमार सिंह तीनों रातु थाना क्षेत्र के निवासी है और अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी,संतोष कुमार उर्फ पैन्डी पंड़रा के निवासी शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा गोली बरामद किया गया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल अंचल के पास कुछ अपराधी हथियार की खरीद- ब्रिकी करने एवं किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के फिराक में है।
इस सूचना के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेहल अंचल के पास पहुंचकर घेराबंदी किया। पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पांच अपराधियों हर्ष कुमार विश्वकर्मा ,अनुज महतो ,अंकुर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी,संतोष कुमार उर्फ पैन्डी को दौडाकर पकड़ा। इन अपराधियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों पुलिस की पूछताछ में बताया कि मुंगेर से हथियार को लाकर रांची में खरीद- ब्रिकी करते है। वही इन हथियार से रांची में बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने घटना का अंजाम देने पहले ही पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
छापामारी दल का सदस्य:
प्रकाश सोय डीएसपी कोतवाली,मनीष कुमार पंडरा ओपी प्रभारी, पुअनि शंकर टोप्पो पंडरा ओपी,पुअनि चन्दन कुमार पाण्डेय पंडरा ओपी,सहित कर्ई पुलिस जवान शामिल थे।