पंडरा में हुए लूट कांड और फायरिंग मामले में शहर में लगाए गए वांटेड पोस्टर

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पंडरा ओपी के ओटीसी ग्राउंड़ के पास हुए लूट कांड और फायरिंग मामले में शामिल अपराधियों के घर पकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस के हाथ कोई भी अपराधी नहीं लग पाया है। ऐसे में अब राँची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है। पुलिस के द्वारा लूट और फायरिंग मामले में शामिल एक अपराधी की तस्वीर को शहर भर में चस्पा की है। वांटेड पोस्टर में अपराधी की दो तस्वीर लगाई गई है और पुलिस के द्वारा यह अपील की गई है कि इस अपराधी किसी सूचना जो कोई भी बताया उसे 20 हजार का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उसका नाम पता को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।