अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के नावाडीह में गांव की ओर जाने वाली कच्ची सड़क बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गई है। गांव के देवी मंडप की ओर जाने वाली रैयती कच्ची सड़क के बह जाने से गांव के बूढ़े बुजुर्ग से लेकर बच्चों तथा महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वहीं लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में गांव में रहने वाले कौशल प्रसाद, हेमंत यादव, कांग्रेस यादव, मुकेश प्रसाद, लक्ष्मण यादव,सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य गांव वालों ने बताया कि एक सप्ताह से हर एक दो दिन बाद हो रही भारी बारिश से नावाडीह मुख्य मार्ग से गांव जाने वाली सड़क का लगभग 20 फीट हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है जिस वजह इस गांव का संपर्क अन्य जगहों से लगभग कट चुका है। यह स्थिति कोई आज की नहीं है बल्कि इस स्थिति को हम गांव वाले कई वर्षों से झेलते आ रहे हैं परंतु कोई देखने सुनने वाला नहीं है। एक अदद पुलिया के लिए गांव वाले सभी जगह गुहार लगा कर थक चुके हैं। पुल नहीं रहने की वजह से हर साल बरसात के बाद गांव वाले मिट्टी का भराव कर आने जाने का रास्ता बनाते हैं परंतु हर बरसात के मौसम में गांव के लोगों को लगभग तीन महीना इस परेशानी को भुगताना पड़ता है। कहने को तो पंचायत में हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है जहां जरूरत हो चाहे न हो पुल-पुलिया तालाब डोभा बनाए जा रहे हैं लेकिन आम ग्रामीण के लिए जरूरी सड़क या पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इस बारे में जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा ने कहा कि सीजुआ पंचायत में मै खुद लोगों की परेशानी देखकर आया हूं तथा इसको लेकर मैं जल्द हीं माननीय सांसद व विधायक महोदय सहित उपायुक्त चतरा से मिलकर पीसीसी सड़क एवं पुल निर्माण का अनुरोध करूंगा ताकि लोगों की समस्या का दीर्घकालिक समाधान हो सके
