पानी की तेज धारा में बहे युवक का शव हातमा नाले से बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live States

kamesh Thkur

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड स्थित हातमा नाले में बहे युवक का शव सोमवार को बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। रविवार को पानी की तेज धार में हातमा नाले में देव प्रसाद राम बह गया था।
जानकारी के अनुसार हातमा निवासी देव प्रसाद राम, अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान से रविवार को वह अपने बड़े भाई के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वह पानी की तेज धारा में नाला में बह गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस वहां पहुंची थी और परिजनों के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू आॅपरेशन रोक दिया गया था। सुबह होने पर फिर तालाशी शुरू की गयी और शव बरामद कर लिया गया।

Spread the love